हरियाणा के राज्यपाल ने आईएएस,एचसीएस व पीसीएस सेवा में आए 20 अधिकारियों को किया सम्मानित

हरियाणा : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शनिवार को राजभवन में आईएएस,एचसीएस व पीसीएस सेवा में आए 20 अधिकारियों को सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर समाजसेवा में योगदान करने वाले महानुभावों को भामाशाह सम्मान, धार्मिक व आध्यात्मिक क्षेत्र में योगदान के लिए ऋषि सम्मान, शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय काम करने के लिए गुरु सम्मान भी प्रदान किया है। उन्होंने इस अवसर पर समाजसेवा में योगदान करने वाले महानुभावों को भामाशाह सम्मान, धार्मिक व आध्यात्मिक क्षेत्र में योगदान के लिए ऋषि सम्मान, शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय काम करने के लिए गुरु सम्मान भी प्रदान किया है। इस अवसर पर पर्यावरणविद राज्यसभा सांसद व पद्मश्री संत बलबीर सिंह सीचेवाल, अविनाश राय खन्ना, सत्यपाल जैन, पवन जिंदल, चरणजीत राय,प्रख्यात उद्योग पति, उत्कृष्ट समाज सेवी, मान्य संघचालक हरियाणा प्रांत, दादा जयदेव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती के उत्तर क्षेत्र के प्रचारक, मेजर जनरल नवनीत कुमार, सेना मेडल, डॉ. राजिंदर सिंह उत्कृष्ट समाज सेवी,पंजाब और पंजाबियत की सेवा में समर्पित एवम प्रख्यात उद्योग पति, उत्कृष्ट दान दाता, विशेष रूप से आईं दिनिता राजू चड्डा, एस.पी.एस ओबेरॉय उत्कृष्ट समाज सेवी, विश्व भर में जाने जाते सरबत डॉ. भला ट्रस्ट के अध्यक्ष ऐसे ओबेरॉय, प्रभलीन सिंह, प्रसिद्ध लेखक एवम समाज सेवी,एंबेसडर (सेवा निवृत,) विद्या सागर, प्रसिद्ध उद्योग पति एवम दानदाता उदित मित्तल, प्रसिद्ध दान दाता ब्लड डोनेशन के कार्य को समर्पित, PGI Chandigarh में हजारों यूनिट ब्लड दान करवा चुके अतुल गर्ग, प्रख्यात जन जन के शिक्षा दाता अनुज अग्रवाल, वरिष्ठ दानदाता संजय रोंगटा, राजेश गर्ग, अजीत जेटली,  गुलशन आहूजा IFS, गुलशन महाजन समाजसेवी, अशोक मालिक प्रसिद्ध लेखक, राकेश शर्मा प्रसिद्ध लेखक,  अजय जग्गा प्रसिद्ध विधि विशेषज्ञ, तथा संकल्प से यूपीएससी परीक्षा की शिक्षा ले रहे 25 विद्यार्थी व कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed