हिमाचल: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम के खराब होने की संभावना जताई जा रही है।शिमला मौसम विभाग की ओर से 22 -23 जनवरी को शिमला समेत मध्यम व अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात की चेतावनी दी गई है। प्रदेश में 21 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा, शिमला व आसपास के ऊंचे इलाकों में 22 से 23 जनवरी तक बर्फबारी व बारिश के आसार हैं है। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।