किन्नौर: किन्नौर में सांगला वैली के खारोंगला नाला के पास बर्फबारी के चलते रिकांगपिओ डिपो की बस बर्फ पर फिसलन से अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे जाकर अटक गई।जानकारी अनुसार इसमें किसी को चोट नहीं आई नहीं है। वहीं उपायुक्त किन्नौर आविद हुसैन सादिक ने लोगों से अनावश्यक घरों से न निकले की अपील की है।