सस्ता हो गया खाने का तेल, सोयाबीन-मूंगफली समेत सभी के गिरे भाव, चेक करें Latest Rates

Edible oil Price Down: देश में खाद्य तेल की कीमतों में राहत मिली है। शनिवार को बिनौला और मूंगफली के भाव में गिरावट आने की वजह से तेल की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा सोयाबीन और पाम तेल समेत कई खाद्य तेल सस्ते हो गए हैं। इसके अलावा सोयाबीन दाना और लूज की कीमतों में भी सुधार देखने को मिला है।

सोयाबीन का तेल हुआ सस्ता : बाजार सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन के किसान नीचे भाव में अपनी फसल बेचने से बच रहे हैं, जिससे सोयाबीन दाना एवं लूज के भाव में गिरावट आई है। वहीं, डीओसी की स्थानीय मांग होने से भी सोयाबीन तिलहन में सुधार मिला है। उन्होंने कहा कि पामोलीन के मुकाबले सोयाबीन और बिनौला जैसे हल्के तेलों के सस्ता होने से पामोलीन की मांग प्रभावित हुई है। इस वजह से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें नरमी के साथ बंद हुईं। उन्होंने कहा कि हल्के तेलों के मुकाबले सीपीओ और पामोलीन का आयात करना महंगा सौदा बैठता है।

35 रुपये किलो सस्ता हुआ मूंगफली का तेल: आपको बता दें सामान्य कारोबार के बीच सरसों एवं मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल सहित कई अन्य तेल- तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने हुए हैं। सूत्रों ने कहा कि पिछले लगभग ढाई महीने में मूंगफली तेल में 35 रुपये किलो, बिनौला में लगभग 23 रुपये किलो की गिरावट आई है, लेकिन सरकार को तेल-तिलहनों की कीमतों में आई गिरावट का लाभ आम उपभोक्ताओं को सुनिश्चित करने के लिए एक समिति गठित करनी चाहिये जो निरंतर तेल-तिलहन कीमतों पर नजर रखे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 8,800 – 8,825 रुपये

मूंगफली – 5,700 – 5,785 रुपये

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 12,500 रुपये

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,840-1,965 रुपये प्रति टिन

सरसों तेल दादरी- 17,150 रुपये प्रति क्विंटल

सरसों पक्की घानी- 2,640 -2,665 रुपये प्रति टिन

सरसों कच्ची घानी- 2,720 – 2,830 रुपये प्रति टिन

तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700 – 18,200 रुपये

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,950 रुपये

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,700 रुपये

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,540

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,980 रुपये

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,700 रुपये

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,580 रुपये

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,450 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 6,550 – 6,650 रुपये

सोयाबीन लूज 6,400 – 6,450 रुपये

मक्का खल (सरिस्का) 3,850 रुपये।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *