टोक्यो ओलंपिक: हिमाचल के बॉक्सर आशीष चीन के तुओहेता से हारे, टोक्यो ओलंपिक से हुए बाहर
टोक्यो ओलंपिक: हिमाचल के बॉक्सर आशीष चीन के तुओहेता से हारे, टोक्यो ओलंपिक से हुए बाहर
हिमाचल: हिमाचल प्रदेश के बॉक्सर आशीष कुमार चौधरी का टोक्यो ओलंपिक में सोमवार को पहला मुकाबला हुआ। आशीष ने अपना पहला मैच चीन के बॉक्सर एर्बीके तुओहेता के साथ खेला। भारतीय समय अनुसार उनका मैच दोपहर 3:06 बजे शुरू हुआ। तीसरे राउंड में तुओहेता ने आशीष चौधरी को पराजित कर मुकाबला 2-0 से जीत लिया। दूसरा मुकाबला इंटरमीडिएट रहा है। चीन के बॉक्सर एर्बीके तुओहेता की 2-0 से जीत हुई है।
गौरतलब है कि आशीष कुमार चौधरी हिमाचल के पहले बॉक्सर हैं, जो ओलंपिक में खेले।