सैन्य ठिकाने पर आतंकी हमले की साजिश का पर्दाफाश, जैश ने आतंकी शकील को भारत भेजा

सैन्य ठिकाने पर आतंकी हमले की साजिश का पर्दाफाश, जैश ने आतंकी शकील को भारत भेजा

नई दिल्ली: भारत के किसी बड़े सैन्य ठिकाने पर आतंकी हमले की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने साल 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमला करने वाले आतंकियों के साथ ट्रेनिंग करने वाले आतंकी शकील अहमद को भारत भेजा है।

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, जैश का आतंकी शकील उन तीन पाकिस्तानियों में शामिल है, जिन्होंने भारत में प्रवेश कर लिया है। खुफिया अलर्ट के बाद तमाम बड़े सैन्य ठिकानों और सुरक्षा बलों को अपने अहम ठिकानों की चौकसी बढ़ाने को कहा गया है।

बता दें कि दो जनवरी 2016 में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सुबह साढ़े तीन बजे पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला कर दिया था। इस हमले में एयरबेस के अंदर सात सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे, जबकि करीब 37 अन्य लोग घायल हो गए थे। ये आतंकी दिसंबर 2015 में पाकिस्तान से भारत की सीमा में घुसे थे। आतंकी अपने साथ मोर्टार राउंड, हैंड ग्रेनेड, असाल्ट राइफल्स के साथ-साथ केमिकल्स भी लाए थे।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *