डीसी शिमला ने दिए खाद्य सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश, बोले : लोगों की सेहत से ना हो खिलवाड़

रीना ठाकुर/शिमला: नगर निगम व नगर पंचायतों के अधिकारियों की खाद्य सुरक्षा के संदर्भ में आयोजित बैठक की उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज यहां अपने कार्यालय में अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने रेहड़ी-फड़ी वालों व स्ट्रीट वेंडरों की समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श किया और स्थानीय लोगों की खाद्य सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि लोगों की सेहत से खिलवाड़ ना हो।

उपायुक्त ने मटन व मछली बिक्री के मापदंडों पर भी पशुपालन विभाग के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और और खाद्य सुरक्षा पर लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने नगर निगम व नगर पंचायतों को समन्वय स्थापित करने पर बल दिया, जिससे खाद्य सुरक्षा और लोगों की सेहत पर स्ट्रीट वेंडरों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके तथा स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज का निर्माण संभव हो सके।

अमित कश्यप ने स्ट्रीट वेंडर को सेहत के प्रति सचेत करना व संवेदीकरण पर बल दिया ताकि लोगों को खाद्य सुरक्षा का महत्व प्राप्त हो और उपभोक्ता की सेहत सुरक्षित रहे। 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *