प्रदेश सरकार व विश्व विद्यालय के समक्ष रखेंगे खिलाड़ियों का मुद्दा: प्रो.धूमल

हमीरपुर : मेडल जीतकर देश प्रदेश एवं संस्थान का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को 75% उपस्थिति वाले नियम में राहत प्रदान करने का मुद्दा प्रदेश सरकार एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष रखेंगे। हमीरपुर के गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ में गत 5 दिनों से चल रही इंटर कॉलेज कबड्डी चैंपियनशिप के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने अपने संबोधन में यह बात कही। कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत आयोजकों द्वारा किया गया एवं आयोजकों सहित खेल से जुड़े विभिन्न पदाधिकारियों ने भी बड़े जोर शोर से खिलाड़ियों की उपस्थिति पूरी ना होने का मुद्दा पूर्व मुख्यमंत्री से उठाया। जिस पर पूर्व सीएम ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि खिलाड़ियों से जुड़ी हुई समस्या का मुद्दा हल करवाने का वह हर संभव प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने आयोजक समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक बेहतरीन प्रतियोगिता उन्होंने हमीरपुर में करवाई है जिसमें 69 कॉलेजों से लगभग 950 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और बड़े ही सुनियोजित एवं व्यवस्थित तरीके से प्रतियोगिता संपन्न हुई है। इसके लिए आयोजक समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। 

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *