बिलासपुर: गांव में फैला डायरिया, एक ही परिवार के 5 लोग बीमार

बिलासपुर : बिलासपुर के बंदला ग्राम पंचायत के डोल पालंगरी गांव में डायरिया फैलने से एक ही परिवार के 5 लोग उल्टी-दस्त के शिकार हो गए हैं, जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। डायरिया के शिकार हुए लोगों में एक महिला सहित 2 बच्चे भी शामिल हैं। मामले की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि सभी मरीजों का प्राथमिकता के आधार पर उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम बीएमओ मारकंड की अध्यक्षता में प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने के लिए भी रवाना कर दी गई है। यह टीम डायरिया के कारणों का पता लगाएगी कि आखिरकार अचानक से लोग उल्टी-दस्त का शिकार क्यों हो रहे हैं। इसके साथ ही इलाके का जायजा लेकर विभागीय टीम जल्द ही रिपोर्ट पेश करेगी ताकि ग्रामीण इलाकों में डायरिया की संभावनाओं को रोका जा सके।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *