शिमला: टूरिज्म की प्रॉपर्टी लीज पर देने के मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साफ किया कि साइट पर गलती से सूचना अपडेट हो गई। उसे हटाकर जांच के आदेश दे दिए हैं। जो भी मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार की पहले से ही स्पष्टता है और ऐसी किसी भी प्रॉपर्टी को बेचने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। हिमाचल बहुत सारे टूरिज्म प्रोजेक्ट व टूरिज्म के यूनिट घाटे में हैं। कांग्रेस सरकार के समय भी ऐसी पॉपर्टी पर विचार किया गया था। ऐसी संपति जिनमें लाभ नहीं आ रहा, उनमें क्या करना चाहिए। हमारी तरफ से एक सूची बनी है। यह सूची इन्वेस्टर मीट की साइट पर गलती से अपलोड हो गई। पता चलते ही उसे हटा दिया गया है। रिपोर्ट मांगी है कि किसकी गलती से हुआ है। रिपोर्ट आने बाद जो आवश्यक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
कांग्रेस पर निशाना साधत हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के हितों की रक्षा करने की जिम्मेदारी प्रदेश की जनता ने हमें दी है। इसे बखूवी निभाएंगे। कांग्रेस जो आरोप लगा रही है उनके कोई तथ्य नहीं हैं। कांग्रेस राजनीति करे पर ऐसी ओच्छी बात न करें।