हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र : सदन से विपक्ष का वॉकआउट

जेटली को श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

शिमला: विधानसभा के मानसून सत्र में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए विधानसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है। विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर सदन में शोक उद्गार पेश किया। सदन में अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया।

यह हिमाचल विधानसभा की परंपरा से हटकर सदन में पेश किया गया। विपक्ष ने इसका समर्थन किया। इस बीच स्पीकर डॉ. राजीव बिंदल ने व्यवस्था देते हुए कहा कि देश में किसी बड़े नेता का निधन होने पर अगर राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है तो उस पर इस तरह की व्यवस्था दी जा सकती है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *