मण्डी : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मंडी जिला के प्रवास पर आ रहे हैं। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल बुधवार 19 नवंबर, 2025 को सायंकाल मंडी पहुंचेंगे। वीरवार 20 नवंबर, 2025 को राज्यपाल सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी में आयोजित विकसित भारत युवा संवाद एवं नशामुक्त भारत अभियान के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इसके उपरांत दोपहर बाद वे शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।