मसूड़ों के रोग से हैं परेशान तो आजमाएं ये नुस्खे....

मसूड़ों के रोग से हैं परेशान तो आजमाएं ये नुस्खे….

  • मसूड़ों में सूजन होने पर अमरूद के पत्तों को उबाल कर उससे कुल्ला करें।
  • नींबू को पानी में निचोड़ कर कुल्ले करने से मसूड़ों का फूलना बंद हो जाता है।
  • आम की गुठली की गिरी का चूर्ण बनाकर उसे छानकर मंजन की तरह दांतों व मसूड़ों पर मलें। इस प्राकृतिक मंजन से मसूड़ों के रोग दूर हो जाते हैं।
  • मसूड़े यदि फूल गए हों तो अदरक को चबाने के साथ-साथ लगभग तीन ग्राम सोंठ दिन में एक बार पानी के साथ फंकी कर लें। इसे मसूड़े शीघ्र ठीक हो जाएंगे।
  • अंजीर को पानी में उबाल कर उसके पानी से कुल्लू करने से मसूड़ों के सभी प्रकार के रोग ठीक हो जाते हैं।
  • शलगम को कच्चा चबा-चबाकर खाने से मसूड़ों के रोग दूर हो जाते हैं।
  • भोजन के पश्चात नित्य सेब खाएं। इससे दांत व मसूड़ों का अच्छा व्यायाम होता है तथा मसूड़े खराब हो गए हों तो ठीक हो जाते हैं। सेब में मुखशुद्धि के भी कई गुण विद्यमान रहते हैं। सेब चबाने से मुख में पैदा हुई लार भोजन पचाने में सहायक होती है और सेब में उपस्थित क्षार दांतों व मसूड़ों के कीटाणुओं को नष्ट कर देते हैं।
  • मसूड़े की बीमारियों में अंगूर भी लाभदायक है। यदि कुछ सप्ताह तक अंगूर को भोजन के साथ खाया जाए तो मसूड़ों को मजबूती प्रदान करता है।
  • एक कप गुलाब जल में आधा नींबू निचोड़ लें। इससे सुबह-शाम कुल्ला करने से मुंह से दुर्गंध नहीं आती और आपके मसूड़े व दांत भी मजबूत होते हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *