कुल्लू : नगर परिषद कुल्लू की अध्यक्ष विमला महंत के घर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने से घर का एक कमरा और सामान जल गया है। वहीं लाखों का नुकसान हुआ है। जानकारी अनुसार आग सुबह करीब दस बजे के आसपास लगी। अग्निशमन विभाग ने समय पर आग पर काबू पा लिया है। हालांकि आग लगने से क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। आग लगने की वजह शॉट सर्किट को माना जा रहा है।
