लोगों से प्लास्टिक के राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग नहीं करने का आग्रह

आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत ज़िला स्तरीय लोक नृत्य व वाद्य वादन प्रतियोगिता आयोजित

सोलन: ज़िला भाषा कार्यालय सोलन द्वारा आज कला केंद्र कोठों में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत ज़िला स्तरीय लोक नृत्य एवं वाद्य वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में स्थानीय कलाकारों ने बड़-चड़ कर भाग लिया। ज़िला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में बृजेश्वर सांस्कृतिक दल चावोचा प्रथम, झंकार कला मंच द्वितीय तथा सोनी म्यूजिकल दल नौणी तृतीय स्थान पर रहे। जबकि ज़िला स्तरीय वाद्य वादन प्रतियोगिता में हिमानी कला मंच धार प्रथम, विजय एवं दल चायल द्वितीय व संदीप एवं दल तृतीय स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता की अध्यक्षता सेवानिवृत्त उपाचार्य संगीत व लोक गायक डाॅ. के.एल सहगल ने की। प्रतियोगिता के निर्णायक आकाशवाणी शिमला से वरिष्ठ उद्घोषक हुकम चंद, उप प्रधान फिलफोट सुनीता शर्मा, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सेवानिवृत्त नाट्य निरीक्षक लेखराम पाल तथा ज़िला लोक संपर्क अधिकारी ममता नेगी थी।

प्रोफेसर के.एल सहगल ने कहा कि इस तरह के आयोजन नवोदित कलाकारों से रूबरू होने का अवसर देते है। उन्होंने कहा कि संगीत सुर और ताल का मिश्रण है। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई भी दी।

कार्यक्रम का संचालन डाॅ. प्रेम लाल गौतम ने किया।

इस अवसर पर ज़िला भाषा अधिकारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन लोक संस्कृति का प्रोत्साहन करने के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के साथ-साथ लोक संस्कृति को प्रोत्साहित भी करते है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed