कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल ने शिमला में किया प्रचार

शिमला: शिमला लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल ने आज अपने जनसंर्पक अभियान के तहत सचिवालय, छोटा शिमला बाजार और कसुम्पटी बाजार मे प्रचार अभियान छेड़ा। इस मौके पर उन्होंने सचिवालय के कर्मचारियों से भी विचार विर्मश किया और लोकसभा चुनावों में सभी से कांग्रेस पार्टी की नीतियों और विचार धारा को देखते हुए अपने लिए सर्मथन मांगा। इस के अतिरिक्त छोटा शिमला व कसुम्पटी बाजार में व्यापारियों से वार्तालाप के अन्र्तगत उन्होंने मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों का उलेख करते हुए कहा कि गलत तरीके से जी.एस.टी. और नोटबन्दी लागू कर मोदी सरकार ने आम व्यापारियांे की कमर तोड़ी है। जिस वजह से भारत की विकास दर घटी और बेरोजगारी बढ़ी अतः हम सबको इस तानाशाह सरकार को उखाड़ कर फैंकना है।

इस अवसर पर उन के साथ हि. प्र. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरभजन सिंह भज्जी, जिला कांग्रेस कमेटी  शिमला शहरी के अध्यक्ष अरूण शर्मा, पूर्व विधायक आर्दश कुमार सूद, जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप भुज्जा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इन्द्रजीत सिंह, हरीश जनारथा, आन्नद कौशल, महेन्द्र चैहान, अमित नन्दा, तनु चैहान, शशी बहल, सुरेन्द्र चैहान, जैनी प्रेम, संगीता शर्मा, अनिता तेज, प्रभा वर्मा, मधु, आकाश सैणी, रिेतेश कपरेट, सुशांत कपरेट, धर्मपाल ठाकुर, राकेश चैहान, अनिल बक्शी, रवि राणा, हिमांशू कुमरा, अमरजीत सिंह, जितेन्द्र राणा, जयप्रकाश, धरेन्द्र गुप्ता, पुष्पिन्द्र सिंह, बरूण चंदेल, हैप्पी, राकेश कुक्कू अमित मैहता, अमित शर्मा, निर्मल देव और दीपक भी प्रचार अभियान में शामिल थे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *