शिमला: परिमहल इलाके की जीवणु कॉलोनी में सड़क धंसी, तीन बहुमंजिला भवनों को खतरा
शिमला: परिमहल इलाके की जीवणु कॉलोनी में सड़क धंसी, तीन बहुमंजिला भवनों को खतरा
शिमला: राजधानी शिमला के कसुम्पटी वार्ड की जीवणु कॉलोनी में भारी बारिश के चलते शुक्रवार सुबह करीब 10:00 बजे धमाके के साथ सड़क का करीब 12 मीटर हिस्सा धंस गया। मलबा निचली ओर बने दो मंजिला मकान पर पहुंच गया। इसके अलावा सड़क धंसने से ऊपरी तरफ बने दो और मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है। निचली तरफ मकान को खाली करवाया जा रहा है। वहीं सड़क धंसने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। सड़क का आधे से ज्यादा हिस्सा टूट चुका था। इसका मलबा निचली ओर बने मकान पर गिर रहा था। गनीमत यह रही कि मलबे से इस मकान का लेंटर नहीं टूटा जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सड़क धंसने से इसके ऊपरी यानि पहाड़ी की तरफ बने दो बहुमंजिला भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है। सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद रचना शर्मा भी मौके पर पहुंची। इसके बाद नगर निगम को भी सूचना दी गई। पार्षद के अनुसार जिस मकान पर मलबा गिरा है, उसमें दो किरायेदार परिवार रहते हैं। इन्हें एहतियात के तौर पर यहां न रहने को कहा है। इसे खाली करवाया जा रहा है। ऊपरी तरफ बने मकानों को खतरा न हो, इसके लिए यहां तिरपाल लगा दिए हैं। मौके पर डंगा धंस गया है जिससे जीवणु कॉलोनी सड़क भी आवाजाही के लिए बंद हो गई है।
पार्षद रचना शर्मा ने कहा कि उन्होंने कई महीने पहले इसका प्रस्ताव निगम को भेज दिया था। जून में इसका काम ठेकेदार को अवार्ड हुआ है लेकिन बारिश के चलते अभी काम शुरू नहीं कर पाए। कहा कि मौके पर तिरपाल लगा दिए गए हैं ताकि और नुकसान न हो।