‘न्याय’ योजना से देश के पांच करोड़ परिवारों के 25 करोड़ लोग होंगे लाभान्वित : कांग्रेस

शिमला: प्रदेश कांग्रेस पार्टी के महासचिव नरेश चौहान ने शिमला में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव का माहौल बन चुका है और हालात भी 2014 के चुनाव से बिलकुल अलग है। 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों के मन में अच्छे दिनों की झूठी उम्मीद जनता में जगाई। काले धन को वापिस लाने का झूठा सपना लोगों को दिखाकर 15-15 लाख लोगों के खाते में डालने की बात कही जिसके बूते मोदी को बहुमत मिल गया। लेकिन आज पांच साल बाद उन मुद्दों पर चर्चा नही हो रही है बल्कि मुद्दों से भटकाकर बेतुकी चीजों का प्रचार किया जा रहा है।

नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यूनतम आय की राशि तय कर 72 हज़ार सालाना देने का निर्णय किया है जो आने वाले समय में गरीबी को दूर करने में मदद करेगा। ‘न्याय’ नामक इस योजना से देश के पांच करोड़ परिवारों के 25 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा और कांग्रेस पार्टी ने पूरे आकलन के साथ इस योजना को लोगों तक पहुंचाने का सोचा है। योजना का पैसा महिलाओं के खाते में जाएगा। कांग्रेस पहले भी मनरेगा जैसी योजनाओं से देश के लोगों को लाभ पहुंचा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस योजना की घोषणा के बाद भाजपा के बड़े नेताओं में बौखलाहट देखने को मिल रही है। इस चुनावों में भाजपा पिछड़ जाएगी व कांग्रेस का गठबंधन सरकार बनाएगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *