एसजेवीएन प्रतिष्ठित “आईपीपीएआई पावर अवार्ड-2018” से सम्मानित

एसजेवीएन प्रतिष्ठित “आईपीपीएआई पावर अवार्ड-2018” से सम्मानित

  • हाइड्रो काम्‍पलेक्स प्रत्येक वर्ष विद्युत उत्पादन में कर रहा नए रिकॉर्ड स्‍थापित : नंदलाल शर्मा

शिमला : एसजेवीएन को कर्नाटक में 19वीं इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईपीपीएआई)  रिट्रीट 2018 के दौरान ‘बेस्ट हाइड्रो पावर जनरेटर’ की श्रेणी में प्रतिष्ठित आईपीपीएआई पावर अवार्ड -2018 से सम्मानित किया गया इस अवार्ड को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने निदेशक (विद्युत) आर.के. बंसल के साथ सीईआरसी के पूर्व सभापति डॉ. प्रमोद देव से प्राप्‍त किया इस अवसर पर नंदलाल शर्मा ने कहा कि 1500 मेगावाट के नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन तथा 412 मेगावाट के रामपुर जल विद्युत स्टेशन से युक्त देश में सबसे बड़ा हाइड्रो काम्‍पलेक्स है जो प्रत्येक वर्ष विद्युत उत्पादन में नए रिकॉर्ड स्‍थापित कर रहा है उन्होंने आगे बताया कि एसजेवीएन की वर्तमान स्थापित जनरेशन क्षमता 2003.2 मेगावाट है तथा कंपनी के पास 1572 मेगावाट जनरेशन क्षमता की निर्माणाधीन, 1848 मेगावाट क्षमता की निर्माण एवं निवेश अनुमोदनाधीन तथा 598 मेगावाट क्षमता की अन्वेषणाधीन चरण में परियोजनाएं हैं एसजेवीएन ने नवीकरणीय ऊर्जा, विद्युत पारेषण तथा थर्मल के क्षेत्र में भी प्रवेश किया है

एसजेवीएन से परियोजना प्रमुख (एनजेएचपीएस) संजीव सूद तथा वरिष्ठ महाप्रबंधक (तकनीकी), आर.सी. नेगी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे  यह अवार्ड सरकारी, सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र के विभिन्‍न हितधारकों, नियामकों तथा विधिक विद्वानों तथा क्षमतागत बढ़ोत्‍तरी से जुड़े अन्य समूहों की उपस्थिति में प्रदान किया गया आईपीपीएआई अवॉर्ड भारतीय विद्युत क्षेत्र में प्रतिष्ठित अवार्डों में से एक है जो अग्रणी विचारकों और उत्कृष्टता निष्‍पादकों की अनुकरणीय उपलब्धियों का सम्‍मान करते हैं

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *