पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में तीन दिवसीय यमुना शरद महोत्सव में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंगलवार शाम इस उत्सव को राज्य स्तरीय दर्जा प्रदान करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के संवाहक हैं, जिन्हें संरक्षित रखने के लिए सभी को योगदान देना चाहिए। इन मेलों व त्यौहारों के माध्यम से न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षण मिलता है, बल्कि लोगों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र भी बनते हैं।
जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर पावंटा साहिब अस्पताल में बिस्तरों की क्षमता 100 से बढ़ाकर 150 करने और चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टॉफ के रिक्त पदों को भरने की घोषणा की। उन्होंने यह भी घोषणा की प्रदेश सरकार वाल्मिकी बस्ती के नाले को ढकने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करेगी।