किन्नौर: नाथपा गांव में मकान में लगी आग, दो लोगों की जिंदा जलकर मौत

किन्नौर: किन्नौर जिले के नाथपा खास में मकान में लगी आग में अंदर मौजूद दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।  जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को किन्नौर जिले के नाथपा खास में एक मकान आग की भेंट चढ़ गया। आग में नेपाली मूल के दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग से दोनों के शरीद 80 प्रतिशत तक झुलस गए थे। मृतकों की पहचान मनोरंजन (45) और नंद लाल (42), निवासी नेपाल के रूप में हुई है।  हादसे के बाद पुलिस ने शवों को फॉरेंसिक जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है यदि ग्रामीण समय पर आग पर काबू नहीं पाते तो समूचे नाथपा गांव पर खतरा मंडरा सकता था। पुलिस थाना भावानगर से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात करीब 8:00 बजे निचार खंड के नाथपा खास गांव में दोफली नंद के घर में अचानक आग भड़क गई। लकड़ी से बने इस घर में तीन कमरे थे, जो देखते ही देखते आग की भेंट चढ़ गए। स्थानीय ग्रामीण आग लगने का पता चलते ही मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के काम में जुट गए। करीब दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब घर के अंदर गए तो नेपाली मूल के दो लोग जिंदा जल गए थे। सोमवार सुबह हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी भावानगर नरेश शर्मा और एसडीएम भावानगर बिमला वर्मा ने मौके का जायजा लिया।

एसडीएम बिमला वर्मा ने बताया कि आग की घटना में करीब 15 लाख के नुकसान का आकलन किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। छानबीन के बाद ही राहत राशि दी जाएगी। डीएसपी नरेश शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मकान में लगी आग की चपेट में आने से दो नेपाली मूल के लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को फॉरेंसिक जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed