सोलन: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में श्री रामसेना सेना ने बद्दी में निकाला विशाल मशाल जुलूस

बद्दी:  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में निर्दोष हिंदुओं की पहचान कर उनकी नृशंस हत्या कर दी गई, जिससे पूरे देश का हिंदू समाज आक्रोशित है। इस घटना के विरोध में बद्दी के व्यापारिक संगठनों ने श्री रामसेना के आह्वान पर एक विशाल मशाल जुलूस निकाला, जिसमें शहर की लगभग सभी व्यापारिक संस्थाओं ने भाग लिया।

इस जुलूस का नेतृत्व श्री रामसेना हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष राजेश जिंदल ने किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह हमला केवल व्यक्तियों पर नहीं, बल्कि हमारे अस्तित्व और धार्मिक पहचान पर हमला है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस प्रकार की घटनाओं के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ बुलंद करें।

श्री रामसेना और व्यापारिक संगठनों ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब हिंदू समाज को संगठित होकर खड़े होने की आवश्यकता है।

मशाल जुलूस वीरवार शाम 6:00 बजे सिटी स्क्वायर मॉल, साई रोड, बद्दी (भारद्वाज हॉस्पिटल के पास) निकाला गया।

आयोजकों ने हिंदू समाज के सभी भाइयों और बहनों से अपील की थी कि वे दुकानें व कार्य छोड़कर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों, निर्दोष हिंदुओं को श्रद्धांजलि दें और आतंकी घटना के खिलाफ आक्रोश प्रकट करें।

श्री राम सेना के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह जुलूस न केवल शोक का प्रतीक है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश भी है। उन्होंने कहा कि आज ये मशालें नहीं जलाई गई हैं बल्कि ये हम सब हिन्दुओं का दिल जला है। मशाल जुलूस के माध्यम से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को सभी एकत्रित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed