मुख्य सचिव ने दिए आदेश – DGP के खिलाफ कारोबारी द्वारा लगाए गए आरोप की होगी जांच

शिमला: पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू के खिलाफ कारोबारी निशांत शर्मा की लिखित शिकायत पर मुख्य सचिव (सीएस) प्रबोध सक्सेना ने गृह सचिव, पुलिस अधीक्षक शिमला को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं। पालमपुर के कारोबारी निशांत शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के डीजीपी पर बिना वजह शिमला तलब करने के आरोप लगाए थे। उन्होंने शिमला के एसपी को ईमेल के जरिए शिकायत की है, जिसमें डीजीपी संजय कुंडू पर मामला दर्ज करने की मांग की है।

वहीं, डीजीपी पहले ही कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज करवा चुके हैं। 5 नवंबर को उन्हें ई-मेल भेजने वाले कारोबारी पर डीजीपी कुंडू ने बीते दिनों छोटा शिमला थाना में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि उनकी आधिकारिक ई-मेल पर की मेल उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शरारत के इरादे से की गई है। उन्होंने इसे उनकी छवि को  खराब करने की साजिश करार दिया है और ई-मेल में लगाए आरोपों को आधारहीन बताया है। कारोबारी की ओर से डीजीपी को भेजी मेल का जिक्र एफआईआर में है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed