नेरचौक (मंडी): हिमाचल प्रदेश के पूर्व आबकारी एव कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी की पुत्रवधू एवं एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रिंपल चौधरी की पत्नी नीलम चौधरी का रविवार को उनके पैतृक गांव डडू में अंतिम संस्कार किया गया। नीलम चौधरी पेशे से आयुर्वेदिक डाक्टर थीं। वह गत तीन माह से गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। शनिवार शाम छह बजे के करीब उन्होंने पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ा। नीलम चौधरी के अंतिम संस्कार में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ नेरचौक व्यापार मंडल के पदाधिकारियों समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोग पहुंचे। नेरचौक बाजार भी दोपहर तक पूर्ण तौर पर बंद रहा। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व सीएम जयराम ठाकुर सहित प्रदेश के सभी बड़े नेताओं ने नीलम की मौत पर दुःख व्यक्त किया।