शिमला: मुख्यमंत्री ने आज गांधी जयंती के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के राज्य संग्रहाल चौड़ा मैदान में गांधी के पहचान सूचक तथा फोटो गैलरी का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा रॉक आर्ट पर बनाए गए लघु वृतचित्र को जारी किया तथा बैजनाथ मन्दिर पर देविन्दर हांडा द्वारा लिखी पुस्तक का भी विमोचन किया।
मुख्यमंत्री ने गांधी जी पर निर्मित फिल्म ‘मुझ में है गांधी’ को भी देखा। इस अवसर पर भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा निर्मित फिल्म ‘आज पुरानी राहों से’ का प्रदर्शन भी किया गया। यह फिल्म गांधी जी के शिमला के विभिन्न दौरों पर आधारित है।