शिमला : हिमाचल विधानसभा सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही आज शुरू हुई। लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे के बीच सदन में माहौल गरमा गया। मुख्यमंत्री द्वारा ऊना में कांग्रेस के विधायकों से रात को फोन कर बजट की सराहना करने के बयान पर नैनादेवी विधायक रामलाल ठाकुर ने नियम 67 के तहत बयान पर चर्चा की मांग की। जिस पर विधानसभा द्वारा अनुमति न दिए जाने से कांग्रेस के विधायक नाराज हो गए। जिससे पक्ष और विपक्ष में तनातनी का माहौल हो गया और विपक्ष ने बाद में सदन से बाहर आकर नारेबाजी शुरू कर दी।
इसी बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी अपनी बात रखने के लिए खड़े हुए, परन्तु शोर-शराबा करने के बाद विपक्ष के सदस्य सदन से नारे लगाते हुए बाहर आ गए। जाहिर है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऊना में कहा था कि कांग्रेस के कुछ विधायक सदन में तो नारेबाजी करते हैं बाद में उन्हें फोन करके बजट की प्रशंसा करते हैं। सीएम के इस वक्तव्य पर कांग्रेसी विधायक चर्चा की मांग कर रहे थे।