श्री नयनादेवी : विश्वविख्यात तीर्थस्थल श्री नयनादेवी (बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश) में मंडयाली गांव के पास यूपी के श्रद्धालुओं की बस पलट गई। इसमें करीब 15 श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक नैना देवी से कुछ दूरी पर मंडयाली के पास तीखे मोड़ पर बस पहाड़ी से नीचे लुढ़क गई। लेकिन माता रानी की कृपा से किसी भी श्रद्धालु की मौत का समाचार नहीं है। बस नम्बर यूपी 82 सी 1599 फिरोजाबाद यूपी की बताई जा रही है घटना दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच के करीब की है।
गंभीर घायल पांच लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ और चार घायलों को घायलों को पंजाब के आनंदपुर साहिब में भेजा गया है। अन्य घायलों का इलाज घवांडल पीएचसी में चल रहा है। उधर, प्रशासन की ओर से घायलों को पांच-पांच हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।