शिमला: हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम प्रदेश के विभिन्न भागों में 9 कौशल विषयों वैब-डिज़ायनिंग, हेयर ड्रेसिंग, ब्यूटी थैरेपी, कुकिंग, रेस्टोरेंट सर्विसिज, फैशल तकनीक, आईटी नेटवर्क सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशनc, प्लास्टिक डाई इंजीनियरिंग तथा ऑटो मोबाइल तकनीक पर राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।
कौशल विकास निगम के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इस कौशल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को समय-समय पर आयोजित होने वाली विश्व कौशल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। इस प्रतियोगिता में एक जनवरी, 1997 तथा इसके उपरान्त जन्में युवा भाग ले सकते हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता अन्तर्रराज्य प्रतियोगिता में भाग लेंगे और अन्त में रूस में होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे।