शिमला: राज्य सरकार लोगों को बेहतर उपचार सुविधाएं प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध है। राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिये अनेक कदम उठाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सकों के 400 से अधिक पद सृजित कर दो सौ से अधिक पदों को भर लिया गया है। सरकार उपचार की प्राचीन भारतीय पद्धति आयुर्वेद को बढ़ावा दे रही है और सभी संस्थानों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का सृजन किया जा रहा है। दैनिक समाचार पत्र में दस से कम ओपीडी वाली डिस्पेन्सरियां बंद करने को लेकर प्रकाशित समाचार निराधार है। स्वास्थ्य विभाग ने इस खबर का खण्डन करते हुए कहा कि राज्य सरकार का कम ओपीडी वाले आयुर्वेद संस्थानों को बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।