चरस के साथ मण्डी और कुल्लू की रहने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार
चरस के साथ मण्डी और कुल्लू की रहने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार
मण्डी: कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने पुंघ चामुक्खा के पास नाकाबंदी करते हुए निजी बस में सफर कर रही कुल्लू और मंडी जिला निवासी दो महिलाओं को 966 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने किरतपुर नेरचौक फोरलेन सडक़ पर पुंघ चामुखा के पास नाकाबंदी करते हुए हर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान पालमपुर से शिमला की तरफ जा रही एक निजी बस को जांच के लिए रोका और जांच के दौरान बस में सफ र कर रही दो महिलाएं पुलिस टीम को देख हड़बड़ा गई। शक के आधार पर टीम ने जब दोनों महिलाओं के सामान की जांच की तो उनके पास मौजूद एक बैग से 966 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनों महिलाओं की पहचान रामकली उम्र 45 वर्ष गांव सिल्हिबागी जिला मंडी और छिना उम्र 40 वर्ष गांव व डाकघर बजौरा भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। दोनों महिलाएं मंडी से निजी बस में सवार होकर शिमला के लिए सफर करने रही थी। दोनों महिलाओं को पुलिस टीम ने गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।