शिमला : IGMC डॉक्टर हॉस्टल के पास मृत मिला तेंदुए का शावक
शिमला : IGMC डॉक्टर हॉस्टल के पास मृत मिला तेंदुए का शावक
शिमला: राजधानी शिमला के लक्कड़ बाज़ार में स्थित IGMC डॉक्टर हॉस्टल (ब्लॉक A) के साथ तेंदुए का एक मारा हुआ शावक मिला है। पुलिस को रविवार सुबह सूचना मिली कि लक्कड़ बाजार में डॉक्टर हॉस्टल के साथ तेंदुए का एक शावक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है । सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग को भी सूचित कर दिया। वन विभाव की टीम भी मौके पर पहुंची और टीम ने मरे हुए शावक को अपने कब्जे में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।