राज्य हिमुडा के सेवानिवृत कर्मचारियों को अंतरिम राहत तथा मंहगाई भत्ता स्वीकृत

बैठक में : सिंगापुर कार्पोरेशन एंटरप्राईजिस को शिमला के नजदीक जाठिया देवी में बेहतर टाऊनशिप विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को भी मंजूरी दी।

  • बैठक में 2.71 करोड़ रुपये की लागत से शिमला स्थित बीसीएस फेस-2 से नीचे आवासीय परिसर में आंतरिक तथा बाहरी सुविधाओं वाले 8
    आवासीय कालोनी सोलन में खाली भूमि को खेल गतिविधियों के प्रयोग में लाने को भी स्वीकृति प्रदान की।

    आवासीय कालोनी सोलन में खाली भूमि को खेल गतिविधियों के प्रयोग में लाने को भी स्वीकृति प्रदान की।

    बीएच के फ्लैट के निर्माण तथा धर्मशाला के रक्कड़ में प्री-फैबरीकेटिड तकनीक के माध्यम से अधीक्षण अभियन्ता तथा कार्यकारी अभियन्ताओं के आवासों के निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान की।  निदेशक मण्डल ने हिमुडा में हि.प्र. कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से अनुबन्ध आधार पर वास्तुकार वरिष्ठ ड्राफ्टसमैन के तीन पदों, माली के एक पद, बावर्ची के चार पदों तथा डाटा एंट्री के तीन पदों का आऊटसोसिस के माध्यम से भरने को मंजूरी प्रदान की। इसके अतिरिक्त तीन लिपिकों तथा एक सेवादार को करूणामूलक आधार पर नियुक्ति करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।

  • निदेशक मण्डल ने आवासीय कालोनी सोलन में खाली भूमि को खेल गतिविधियों के प्रयोग में लाने को भी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में हिमुडा के अलाटियों को अनुमानित लागत को एकमुश्त जमा करने पर 5 प्रतिशत की छूट देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की।
  • निदेशक मण्डल ने हिमुडा के इलैक्ट्रिकल/सिविल कार्य के ए-बी-सी-डी ठेकेदारों की टेंडर सीमा को हि.प्र. लोक निर्माण विभाग के समान बढ़ाने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में न्यू शिमला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में पार्किंग स्लॉट विकसित करने के लिए नगर निगम शिमला से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मंजूरी प्राप्त करने के प्रस्ताव को भी सहमति प्रदान की गई।
  • निदेशक मण्डल ने ऊना जिला के मौजा टटेरा, तहसील घनाड़ी तथा मौजा छटेरा, उप-तहसील दुलेहड़ में आवासीय कालोनियां विकसित करने के लिए जमीन खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की।

Pages: 1 2 3 4

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *