राज्य हिमुडा के सेवानिवृत कर्मचारियों को अंतरिम राहत तथा मंहगाई भत्ता स्वीकृत

हिमुडा

हिमुडा

शिमला: शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमुडा को आवासीय कालोनियों के विकास के लिए व्यवस्थित योजना अपनानी चाहिए ताकि इनमें लोगों को बेहतरीन सुविधाएं मिल सकें। मंत्री जो हिमुडा के अध्यक्ष भी हैं, ने हिमुडा को आवासों के वितरण में निर्धारित समय व उचित कीमत का विशेष ध्यान रखने पर बल दिया। सुधीर शर्मा आज यहां हिमुडा के निदेशक मण्डल की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवन्त छाजटा, अतिरिक्त मुख्य सचिव शहरी विकास मनीषा नन्दा, निदेशक शहरी विकास विभाग डा. आर.के. प्रूथी, हिमुडा के कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव निदेशक कश्यप, निदेशक मण्डल के गैर सरकारी सदस्य व अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

निदेशक मण्डल ने हिमुडा के सेवानिवृत कर्मचारियों को एक अगस्त, 2016 से 5 प्रतिशत अंतरिम राहत तथा एक जनवरी, 2016 से 6 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता प्रदान करने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में हिमुडा के कर्मचारियों को सेवानिवृति के बाद अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंश कम्पनी लिमिटेड के माध्यम से चिकित्सा प्रतिपूर्ति सुविधा के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई। निदेशक मण्डल ने अपने कर्मचारियों को वर्ष 2015-16 में पात्रता के आधार पर बोनस प्रदान करने को भी स्वीकृति प्रदान की।

Pages: 1 2 3 4

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *