जनजातीय क्षेत्रों के बैंकों में पैसे उपलब्ध करवाने में देंगे पूर्ण सहयोग : मुख्यमंत्री

शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 500 रुपये तथा 1000 रुपये की मुद्रा के प्रचलन को बंद करने के निर्णय से प्रदेश के लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसलिए राज्य सरकार प्रदेश में स्थित बैंकों में सामान्य कारोबार सुनिश्चित बनाने के लिए सुरक्षा और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के दूरदराज तथा जनजातीय क्षेत्रों में स्थित बैंकों में पैसेकी उपलब्धता सुनिश्चित करने में पूरा सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि अगर आवश्यक हुआ तो इन क्षेत्रों में स्थित बैंकों में हेलिकॉप्टर की सेवाएं प्रदान कर नोट पहुंचाए जाएंगे।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *