रिकांगपिओ : उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 19 दिसंबर से 25 दिसंबर, 2025 तक ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 23 दिसंबर, 2025 को कल्पा उपमंडल की ग्राम पंचायत ख्वांगी, निचार उपमंडल की ग्राम पंचायत निचार व पूह उपमंडल की ग्राम पंचायत स्पिलो में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें जनता की समस्याओं व शिकायतों का निवारण मौके पर सुनिश्चित किया जाएगा।
उपायुक्त ने किन्नौर जिला के तीनों उपमंडल की समस्त जनता से अनुरोध किया कि वे इस कार्यक्रम में भाग लें और अपनी समस्याओं का निपटान करें।