शिमला: राज्य में कार्यरत निजी विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2016-17 के दौरान 8937 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। हि.प्र. निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि एपीजी विश्वविद्यालय में 847, अर्नी विश्वविद्यालय में 445, अभिलाषी विश्वविद्यालय में 374, बाहरा विश्वविद्यालय में 547, बददी यूनिवर्सिटी ऑफ इमरजिंग साईंस में 523, चितकारा विश्वविद्यालय में 586, केरियर प्वाइंट विश्वविद्यालय में 702, एटरनल विश्वविद्यालय में 491, इंडस इंटरनेशन विश्वविद्यालय में 154, आईईसी विश्वविद्यालय में 318, आईसीएफएआई विश्वविद्यालय में 105, जे.पी. विश्वविद्यालय में 550, महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में 610, महर्षि मार्केंश्वर विश्वविद्यालय में 24, मानव भारती विश्वविद्यालय में 996, शूलिनी विश्वविद्यालय में 1162 और श्री साई विश्वविद्यालय में 503 विद्यार्थियों ने प्रवेश प्राप्त किया है।