रिकांगपिओ : राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 6 से 8 जनवरी, 2026 को किन्नौर जिला के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे।
राजस्व मंत्री 6 जनवरी, 2026 को जिला किन्नौर के चौरा में प्रवेश द्वार का शिलान्यास करेगें। इसके उपरांत कल्पा विकास खण्ड में सांगला वैली की ग्राम पंचायत ब्रुआ में नवनिर्मित पंचायत भवन व बौद्ध मंदिर भवन का उद्घाटन करेंगे तथा इसके उपरांत जन समस्याएं सुनेंगे।
कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी 7 जनवरी, 2026 को आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में जिला स्तरीय योजना एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।जनजातीय विकास मंत्री 8 जनवरी, 2026 को आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा 9 जनवरी, 2026 को शिमला रवाना होंगे।