सोलन: चलती बस के आगे गिरी एचटी लाइन; करंट से एक यात्री की मौत
सोलन: चलती बस के आगे गिरी एचटी लाइन; करंट से एक यात्री की मौत
सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर परवाणू में पथ परिवहन निगम की चलती बस के आगे अर्थिंग वायर गिर गई। तार गिरने से अगले दोनों टायर फट गए। सडक़ पर टूटी पड़ी एचटी लाइन की चपेट में आने से एक HRTC यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार निवासी परशुराम साह के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार हरिद्वार से शिमला जा रही HRTC बस में यह व्यक्ति अंबाला से सवार हुआ था और इसे परवाणु ही उतरना था। जैसे ही बस परवाणु पहुंची, तो बारिश व ओलावृष्टि के बीच बिजली की तार टूटकर बस के टायर में फंस गई और बस रुक गई। बस रुकते ही यह व्यक्ति भी नीचे उतर गया और तारों की चपेट में आने से उसकी करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।