कुल्लू : सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिवहन विभाग, हिमाचल प्रदेश की लीड एजेंसी/रोड सेफ्टी सेल द्वारा “सड़क सुरक्षा – फिल्म महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव के अंतर्गत सड़क सुरक्षा विषय पर लघु फिल्मों के निर्माण एवं प्रस्तुति के लिए देशभर से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया गया कि लघु फिल्म प्रतियोगिता में प्रविष्टियां 10 दिसंबर, 2025 से प्रारंभ हो चुकी हैं, जबकि प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2026 निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष एवं उससे अधिक रखी गई है। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों, शौकिया एवं पेशेवर फिल्म निर्माताओं सहित सभी वर्गों के लिए खुली है।
लघु फिल्म की अवधि अधिकतम 5 मिनट निर्धारित की गई है तथा फिल्में हिंदी या अंग्रेज़ी भाषा में हो सकती हैं। प्रस्तुत की जाने वाली फिल्म पूर्णतः मौलिक होनी चाहिए और किसी भी प्रकार के कॉपीराइट या प्लेगरिज़्म का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।
प्रविष्टियां ई-मेल के माध्यम से departmentoftransporthp@gmail.com पर गूगल ड्राइव अथवा वी-ट्रांसफर लिंक के माध्यम से भेजी जा सकती हैं अथवा निदेशालय परिवहन, लीड एजेंसी/रोड सेफ्टी सेल, हिमाचल प्रदेश, शिमला-171004 में भी जमा करवाई जा सकती हैं। प्रत्येक प्रविष्टि के साथ निर्धारित प्रपत्र भरकर संलग्न करना अनिवार्य है।
प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। विभिन्न आयु वर्गों में 18 से 25 वर्ष, 25 से 32 वर्ष, 32 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए क्रमशः ₹25,000 नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त 20 विशेष पुरस्कारों के अंतर्गत प्रत्येक को ₹5,000 नकद एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
परिवहन विभाग ने सभी इच्छुक प्रतिभागियों से अपील की है कि वे इस प्रतियोगिता में भाग लेकर सड़क सुरक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में अपना योगदान दें।