रिकांगपिओ : राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के प्रवास के तहत जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निगुलसरी में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।
कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है और प्रदेश से सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई आरम्भ कर दी गई है। इसके अलावा प्रदेश के सरकारी विद्यालयों को सी.बी.एस.ई बोर्ड में परिवर्तित किया जा रहा है जिसके तहत जिला के भावानगर, सांगला, रिकांग पिओ व कानम के विद्यालयों को सी.बी.एस.ई बोर्ड से जोड़ा जाएगा।
बागवानी मंत्री ने कहा कि गुणात्मक शिक्षा के मामले में हिमाचल प्रदेश ने वर्तमान रिपोर्ट के अनुसार 05वां स्थान प्राप्त किया है जो पूर्व भाजपा सरकार के समय में 21वें स्थान पर था। इसके अलावा वर्तमान राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक, बौद्धिक व विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास पर भी बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनजातीय जिला किन्नौर में बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जाएंगे ताकि हर वर्ग को गुणात्मक शिक्षा का लाभ मिल सके। उन्होंने निगुलसरी स्कूल में बास्केटबॉल कोर्ट स्थापित करने का भी आश्वासन दिया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निगुलसरी के प्रधानाचार्य अशोक नेगी ने वार्षिक विद्यालय रिपोर्ट प्रस्तुत की और विद्यालय में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों से मुख्य अतिथि को अवगत करवाया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निगुलसरी को 50 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की। इसका अलावा उन्होंने अकादमिक व अन्य स्कूली गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान, ए.पी.एम.सी किन्नौर व शिमला के निदेशक उमेश नेगी, किनफेड के अध्यक्ष चंद्र गोपाल नेगी, उपपुलिस अधीक्षक निचार राज कुमार, उप निदेशक शिक्षा गुणवत्ता नियंत्रण सुशील शर्मा, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोड़ुप नेगी, उपनिदेशक उद्यान डॉ. भूपेंद्र नेगी, पंचायत समिति निचार के अध्यक्ष हरीश नेगी, निचार ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष बीर सिंह नेगी, कांग्रेस सेवा दल के सचिव तारा मुय्यान, कांग्रेस मीडिया प्रभारी किन्नौर मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित थे।