बिलासपुर: अपना विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर ओमकांत ठाकुर ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घाघस का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, कक्षाओं की व्यवस्थाओं, स्वच्छता, आधारभूत सुविधाओं तथा विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध संसाधनों का विस्तृत अवलोकन किया। अतिरिक्त उपायुक्त ने शिक्षकों से संवाद करते हुए पठन-पाठन की गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति और शैक्षणिक परिणामों से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक सुधारों पर विचार-विमर्श किया।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने विद्यार्थियों से भी बातचीत की और उन्हें नियमित अध्ययन, अनुशासन तथा सह-पाठ्य गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अपना विद्यालय कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालयों की शैक्षणिक और भौतिक स्थिति को सुदृढ़ करना है, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर और अनुकूल सीखने का वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उपलब्ध संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए तथा आवश्यक मांगों को समयबद्ध रूप से प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया जाए।
ओमकांत ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिलेभर के स्कूलों में अपना विद्यालय कार्यक्रम को चरणबद्ध रूप से लागू किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल प्रमुख स्वयंसेवियों को विद्यालय के उत्थान में सहयोग के लिए प्रेरित कर रहे हैं। स्वयंसेवी विद्यालयों को गोद लेकर शैक्षणिक, आधारभूत तथा अन्य विकासात्मक कार्यों में अपना योगदान दे सकेंगे, जिससे स्कूलों के समग्र विकास को गति मिलेगी।