हिमाचल: प्रदेश में 3 मार्च से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, शेड्यूल जारी
हिमाचल: प्रदेश में 3 मार्च से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, शेड्यूल जारी
हिमाचल: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 की वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड के अनुसार, थ्योरी परीक्षाएं 3 मार्च 2026 से शुरू होंगी, जिसमें कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 मार्च 2026 तक और कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएंगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 फरवरी से 28 फरवरी 2026 तक करवाई जाएंगी। यह व्यवस्था नियमित और स्टेट ओपन स्कूल (SOS) दोनों छात्रों के लिए समान रूप से लागू रहेगी।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सभी परीक्षाएं सुबह की पाली में होंगी, जिसका समय 9:45 बजे से 1:00 बजे तक निर्धारित है। शेड्यूल जारी होने से छात्रों में तैयारी को लेकर उत्साह बढ़ा है। शिक्षा बोर्ड का कहना है कि समय सारिणी समय पर घोषित करने का उद्देश्य छात्रों को पर्याप्त तैयारी अवधि उपलब्ध करवाना है ताकि वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।