संजौली चौक से आईजीएमसी सड़क 22 मई दोपहर 12 बजे से रहेगी बंद

धर्मशाला: बधल-बस्सी-नंगल चैक रोड यातायात के लिए रहेगा बंद – उपायुक्त

धर्मशाला: उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए अधिसूचना जारी की है कि देहरा उपमंडल के अन्तर्गत बधल-बस्सी-नंगल चैक सड़क के मरम्मत कार्य के चलते 08 नवंबर 2025 से 23 नवंबर 2025 तक हर प्रकार के यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस दौरान गाड़ियों की आवाजाही के लिए बधल पुल से जंबल बस्सी वाया कनोई पनियमल मार्गों का उपयोग किया जाएगा। उन्होने लोगों से सहयोग की अपील की है।

सुनेहत से बस्सी रोड यातायात के लिए रहेगा बंद – उपायुक्त

धर्मशाला, 06 नवंबरः उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए अधिसूचना जारी की है कि देहरा उपमंडल के अन्तर्गत सुनेत से बस्सी सड़क के मरम्मत कार्य के चलते 08 नवंबर 2025 से 08 दिसंबर 2025 तक हर प्रकार के यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस दौरान गाड़ियों की आवाजाही के लिए लंबी पुखर से घयोरी तथा देही पुखर से बाल्स पुखर मार्गों का उपयोग किया जाएगा। उन्होने लोगों से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed