बीड़-बिलिंग क्षेत्र के पर्यटन, आधारभूत ढांचे और पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा

विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने ली विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण ( साडा ) की बैठक

बैजनाथ: बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के तहत वीरवार को विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) की बैठक का आयोजन बीड़ में किया गया। ग्राम पंचायत कार्यालय बीड़ में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता विधायक किशोरी लाल ने की। बैठक में क्षेत्र के विकास एवं प्रबंधन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बीड़-बिलिंग क्षेत्र के पर्यटन, आधारभूत ढांचे और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर इस दौरान मंथन किया गया। पैराग्लाइडिंग लैंडिंग साइट पर अनाधिकृत निर्माणों पर कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए।

किशोरी लाल ने साडा क्षेत्र के अंतर्गत आ रही विभिन्न समस्याओं के शीघ्र निपटान करने तथा साडा क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने, अधोसंरचना विकास कार्यो को समयबद्ध सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि साडा क्षेत्र में विकास को गति मिल सके। विधायक ने कहा कि हर सप्ताह बुधवार को साडा के अधिकारी बीड़ में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।

किशोरी लाल ने कहा कि साडा क्षेत्र मे नेचर पार्क निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित किया जाएगा। नेचर पार्क के निर्माण से पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी लाभ प्राप्त होगा। बीड़-बिलिंग को विश्वस्तरीय पैराग्लाइडिंग स्थल के रूप में और अधिक विकसित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में सड़क, पेयजल, बिजली और स्वच्छता से जुड़ी सभी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।

विधायक ने कहा कि स्थानीय युवाओं को पर्यटन, होमस्टे, और साहसिक खेलों के क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। बीड़ बिलिंग में पर्यटन और स्थानीय नागरिकों की सुविधाओं का विकास प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है तथा प्रस्तावित योजनाओं पर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

विधायक ने क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का आग्रह किया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed