ताज़ा समाचार

क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण मण्डी की बैठक अब 11 नवम्बर को

मण्डी: क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, मंडी की बैठक जो 28 अक्तूबर को प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई थी, अब 11 नवम्बर 2025 को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। यह बैठक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, मंडी के कार्यालय में संपन्न होगी। यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी नवीन कुमार ने सभी वाहन स्वामियों और संबंधित आवेदकों को सूचित करते हुए कहा कि जिनके आवेदन पर प्राधिकरण द्वारा विचार या निर्णय लिया जाना है, वे अपने आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों सहित 6 नवम्बर 2025 को शाम 5 बजे तक इस कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त या अपूर्ण आवेदन इस बैठक में शामिल नहीं किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जिन वाहन मालिकों ने पहले से अपने लंबित मामलों से संबंधित आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करवा दिए हैं, उन्हें पुनः आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि बस परमिट तथा अन्य परमिटों के हस्तांतरण से संबंधित मामलों में दोनों पक्षों (क्रेता और विक्रेता) का क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के समक्ष उपस्थित होना अनिवार्य होगा। अनुपस्थिति की स्थिति में संबंधित मामले में कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed