धर्मशाला: आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के लिये आवेदन 25 अक्तूबर तक

धर्मशाला :  बाल विकास परियोजना अधिकारी रैत ने सूचित किया है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाडी सहायिका के रिक्त पदों की भरने के लिए उप मण्डल शाहपुर, उप मण्डल कांगडा व उप मण्डल धर्मशाला के 14, 15 और 16 अक्तूबर को होने वाले साक्षात्कार प्रशासनिक कारणों से स्थगित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब मण्डल शाहपुर के अन्र्तगत रिक्त पदों को भरने के लिए साक्षात्कार 28 अक्तूबर को, उप मण्डल कांगडा के अन्तर्गत रिक्त पदों को भरने के लिए साक्षात्कार 29 अक्तूबर को तथा उप मण्डल धर्मशाला के रिक्त पदों को भरनें के लिए साक्षात्कार 30 अक्तूबर को बाल विकास परियोजना अधिकारी रैत के कार्यालय में प्रातः 10 बजे होंगे।

इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी सूचित किया है कि कुछ आंगनवाडी केद्रों में तीन से कम आवेदन प्राप्त होने के कारण या एक भी आवेदन नहीं प्राप्त होने के कारण रिक्त पदों कों भरने के लिए के लिए पुनः आवेदन आंमत्रित किए गये हैं।

उन्होंने बताया कि शाहपुर उपमंडल के तहत मुंदला, नेरटी, क्यारी, मंझग्रां, रिछयालू और तत्वानी जबकि कांगड़ा उपमंडल के तहत सनौरा, भरूपलाहड तथा धर्मशाला उपमंडल के तहत लांझणी के आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के पदांे के लिये आवेदन पुनः आमंत्रित किए गये हैं। इन पदों के लिए शाहपुर उपमंडल का साक्षात्कार 28 अक्तूबर को, कांगड़ा उपमंडल को साक्षात्कार 29 अक्तूबर को तथा धर्मशाला उपमंडल का साक्षात्कार 30 अक्तूबर को बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय रैत में प्रातः 10 होंगे। इनके लिऐ आवेदन 25 अक्तूबर, 2025 तक किसी भी कार्यदिवस को बाल विकास परियोजना अधिकरी कार्यालय रैत में जमा करवाये जा सकते हैं।

इसके लिए प्रार्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास तथा आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रार्थी के परिवार की सालाना आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed