युवाओं को विदेश में नौकरी हासिल करने का सुनहरा अवसर

बिलासपुर: जिला रोजगार अधिकारी बिलासपुर राजेश मैहता ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार, प्रदेश के युवाओं को विदेश में नौकरी करने के सुनहरे अवसर प्रदान करवा रही है। हिमाचल सरकार का उपक्रम हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (एचपीएसईडीसी) द्वारा डब्ल्यू ई वन (मेसर्स जालंधर कौशल विकास निगम) ने आईटीवी ट्रेलर ड्राइवर के पदों के लिए दुबई, जेबेल अलीपोर्ट में युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 2250 एईडी (लगभग 52,000 रुपये) ओवरटाइम, आवास दिया जाएगा। जिसमें ( 900 एईडी मूल वेतन, 300 एईडी भोजन भत्ता तथा 1050 एईडी कार्य प्रकृति भत्ता) शामिल होगा।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवार की आयु 24-41 वर्ष होनी अनिवार्य है तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास एवं बुनियादी अंग्रेजी की जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि शरीर में कहीं भी टैटू नहीं होना चाहिए। इसके अतिरिक्त वैध पासपोर्ट और वैध भारी मोटर वाहन लाइसेंस (भारत) होना आवश्यक है। इस भर्ती अभियान में भाग लेने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है तथा बिना अपॉइंटमेंट के उम्मीदवारों को अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार पंजीकरण के लिए, इस गूगल फॉर्म को सही विवरण के साथ भरें।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार 27 अक्तूबर 2025 को सुबह 9 बजे से कौशल विकास केंद्र, पालकवाह, तहसील हरोली, जिला ऊना में होगा। उन्होने बताया कि उम्मीदवार सत्यापन के लिए अपने आधिकारिक दस्तावेज साथ लाएं। चयनित उम्मीदवारों को विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अनुमोदित 30 हजार रुपये तथा जीएसटी का शुल्क देना होगा। उन्होंने बताया कि वैध पासपोर्ट और वैध एचएमवी लाइसेंस के बिना उम्मीदवारों को भर्ती अभियान में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने जानकारी दी कि विदेश में काम करने के इच्छुक उम्मीदवार गूगल फॉर्म लिंक व् स्कैनर के माध्यम से आवेदन कर सकते है, जिसमें बिलासपुर के युवा भी इसका लाभ ले सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed