शिमला: कुसुम्पटी बाजार सड़क 19 से 22 अगस्त तक यातायात के लिए बंद 

मण्डी: मरम्मत कार्य के चलते रात्रि 11 बजे से प्रातः 4 बजे तक यातायात रहेगा प्रतिबंधित

मण्डी: राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर द्वाडा फ्लाईओवर के क्षतिग्रस्त पिल्लर व स्लैब की मरम्मत एवं बहाली कार्य के चलते कैंची मोड़ से टकोली के बीच तय अवधि में यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध 15 से 31 अक्तूबर, 2025 तक प्रतिदिन रात्रि 11 बजे से प्रातः 4 बजे तक प्रभावी रहेगा।

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि हाल ही में मानसूनी वर्षा और भूस्खलनों के कारण द्वाडा फ्लाईओवर की कुछेक संरचनाओं को नुकसान पहुंचा है। मरम्मत और पुनर्स्थापन का यह कार्य जन सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है, इसलिए रात के समय सीमित अवधि के लिए यातायात को रोकने का निर्णय लिया गया है ताकि कार्य सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।

उन्होंने बताया कि यातायात प्रतिबंध के दौरान आपातकालीन सेवाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिए गए हैं कि मरम्मत स्थल पर उचित संकेतक, अवरोधक और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। जनता से अपील की गई है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और इस अवधि में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

उपायुक्त ने यह भी कहा कि कार्य की गुणवत्ता और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने के लिए एनएचएआई को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। इस आदेश की अवहेलना आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 तथा अन्य प्रासंगिक कानूनों के अंतर्गत दंडनीय होगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed