सोलन: सोलन जिले के लुहारघाट में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बस में 42 लोग सवार थे, जिनमें से लगभग 10 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। रामशहर क्षेत्र के लोहारघाट पंचायत के चहलवाना गांव में एक निजी बस के पटलने से 11 महिलाएं घायल हो गई हैं। घायलों को बिलासपुर स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बस में बिलासपुर के नम्होल तहसील के कोटल गांव के लोग सवार थे। यह सभी लोग निजी बस करके चहलवाना अपने रिश्तेदार के घर में शादी समारोह में आ रहे थे।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर के कोटला गांव से 42 लोग एक निजी बस (एचपी 67-2854) में सवार हो कर चहलवाना गांव आ रहे थे। जैसे ही बस चहलवाना गांव पहुंची और चालक साइड में बस को लगा रहा था। इस बीच अचानक बस पलट गई और बस के टायर ऊपर हो गए। बस जैसे ही पलटी तो चहलवाना गांव के लोग एकत्रित हो गए और घायलों को बस के बाहर निकालने में जुट गए। अधकिांश लोग खिड़कियों मे से बाहर आ गए थे। इस निजी बस में 42 लोग सवार थे। और यह भी चलवाना के बालकिशन के घर जाने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही बस गिर गई। 11 महिलाओं को चोटें आई हैं। जिन्हें निजी वाहनों से उपचार के लिए बिलासपुर स्थित एम्स अस्पताल पहुंचाया गया।