कांगड़ा: चक्की खड्ड में डूबने से पिता की मौत, बेटा लापता
कांगड़ा: चक्की खड्ड में डूबने से पिता की मौत, बेटा लापता
कांगड़ा : कांगड़ा जिले के थाना डमटाल के तहत भदरोया पंचायत में डेरा जगत गिरी महाराज के साथ लगती चक्की खड्ड में पिता-पुत्र डूब गए हैं। इसमें पिता की मौत हो गई है, जबकि उनके पुत्र ओजस जिसकी उम्र 13 वर्ष है, लापता बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही थाना डमटाल से पुलिस टीम घटनस्थल पर पहुंचे और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया। कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने चक्की दरिया की गहराई से एक शव को ढूंढ लिया। मृतक की पहचान विनय महाजन पुत्र बिशन दास गुप्ता बसंत कॉलोनी सैली रोड पठानकोट के रूप में हुई है। सूचना मिलने तक पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लापता युवक को तलाशने में जुटी हुई थी।
मृतक की पहचान विनय महाजन पुत्र विशन दास गुप्ता बसंत कॉलोनी पठानकोट के रूप में हुई है। जबकि लापता किशोर की पहचान ओजस पुत्र विनय महाजन, उम्र 13 साल के रूप में हुई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।